चित्रकूट, जून 30 -- चित्रकूट, संवाददाता। राजापुर थाना क्षेत्र स्थित राजापुर-लालता रोड मुख्य मार्ग में सिकरी गांव के मजरा अमान के पास सड़क किनारे सोमवार को तड़के पुलिस ने आग से जल रही एक आल्टो कार बरामद की। कार के अंदर बुरी तरह जले मांस के लोथड़े मिले हैं। पुलिस ने कार के भीतर हड्डियां आदि बरामद की है। सूचना पाकर एएसपी सत्यापाल सिंह, सीओ राजापुर जयकरण सिंह, थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके में पहुंचे। पुलिस कार के नंबर को ट्रेस कर मामले की छानबीन करने में जुटी है। सोमवार को तड़के करीब चार बजे पीआरवी 112 को आग से जल रही कार की सूचना मिली। आल्टो कार अमान गांव से राजापुर की तरफ करीब सौ मीटर की दूरी पर खड़ी थी। पीआरवी की सूचना पर एएसपी सत्यपाल सिंह, सीओ राजापुर जयकरन सिंह व थाना प्रभारी प्रवीण सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस सुबह करीब साढ़...