चित्रकूट, जुलाई 23 -- चित्रकूट, संवाददाता। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में गुरुवार को सावन माह के अमावस्या मेला में करीब पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। यूपी-एमपी प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण से लेकर नदी के घाटों, परिक्रमा मार्ग आदि सभी जगह व्यवस्थाएं की है। कमिश्नर व डीआईजी ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा भी लिया है। गुरुवार को अमावस्या मेला है। सावन माह होने की वजह से वैसे भी रोजाना काफी संख्या में बाहरी श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंच रहे है। आसपास के जनपदों से काफी श्रद्धालुओं के जत्थे पैदल आने की जानकारी भी मिल रही है। एलआईयू के जरिए प्रशासन को जानकारी मिलने के बाद धर्मनगरी में भीड़ की संभावना को देखते हुए इंतजाम किए गए है। अमावस्या मेला में एक दिन पहले से ही काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगते ...