चित्रकूट, मई 26 -- चित्रकूट, संवाददाता। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में ज्येष्ठ माह के अमावस्या मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी है। दो दिन अमावस्या माने जाने की वजह से फिलहाल सोमवार को सुबह अपेक्षाकृत भीड़ कम रही। श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी तट पर पहुंचकर स्नान किया। इसके बाद भगवान कामदनाथ के दर्शन कर परिक्रमा लगाई। यूपी-एमपी प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए है। ज्येष्ठ माह की अमावस्या में वट वृक्ष की पूजा होती है। इस बार काफी लोग सोमवार को अमावस्या रहे है। जबकि कुछ लोग मंगलवार को अमावस्या का मुहूर्त बता रहे है। फलस्वरुप इस बाद दो दिन अमावस्या मानी जा रही है। यही वजह है कि इस बाद अमावस्या मेला में पहले दिन अपेक्षाकृत श्रद्धालु अभी तक कम संख्या में धर्मनगरी पहुंचे है। यूपी-एमपी प्रशासन ने मेला क्षेत्र में साफ-स...