चित्रकूट, जुलाई 24 -- चित्रकूट, संवाददाता। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में सावन माह के अमावस्या मेला में गुरुवार को आस्थावानों का सैलाब उमड़ पड़ा। मेला क्षेत्र में यूपी से लेकर एमपी तक आस्थावानों की भीड़ उमड़ी हुई है। प्रभु श्रीराम और भगवान कामदनाथ के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु लगातार धर्मनगरी पहुंच रहे है। श्रद्धालुओं ने रामघाट पहुंचकर मंदाकिनी में स्नान कर राजाधिराज मत्तगयेन्द्रनाथ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया। इसके बाद कामदनाथ के दर्शन कर परिक्रमा लगाई। यूपी-एमपी प्रशासन व्यवस्थाओं को संभालने में लगा रहा। धर्मनगरी चित्रकूट में सावन माह की अमावस्या में प्रशासन ने पहले से ही कई लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई थी। फलस्वरुप जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मेला क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई। एक दिन पहले से ही धर्मनगरी में श्रद्धालु...