चित्रकूट, अगस्त 23 -- चित्रकूट। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में भदई अमावस्या मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। एक दिन पहले से ही लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने रामघाट स्थित मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाई। इसके बाद भगवान कामदनाथ के दर्शन कर श्रद्धालु कामदगिरि परिक्रमा लगा रहे है। धर्मनगरी में यूपी-एमपी क्षेत्र दोनो तरफ ही श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है। यूपी-एमपी प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही व्यवस्थाएं संभालने में जुटा है। धर्मनगरी चित्रकूट में भादौं माह की अमावस्या का महत्व अधिक माना जाता है। प्रशासन ने करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई थी। लेकिन इससे कहीं अधिक भीड़ नजर आ रही है। एक दिन पहले शुक्रवार से ही लाखों श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंच गए थे। पूरी रात श्रद्धालुओं का लगातार धर्मनगरी आने क...