चित्रकूट, नवम्बर 19 -- वशिष्ठ गुरुकुलम विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। रामनगर क्षेत्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 220 अंक अर्जित कर इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि पहाड़ी 141 अंक के साथ द्वितीय एवं चित्रकूट ब्लाक को 139 अंकों के साथ तीसरा स्थान मिला। व्यक्तिगत चैंपियनशिप में भी रामनगर क्षेत्र का दबदबा रहा। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में अभिषेक कंपोजिट विद्यालय सुहेल रामनगर, जूनियर स्तर बालक वर्ग में शनि यूपीएस बगलई चित्रकूट, शुभम यूपीएस सरैया मानिकपुर ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती। जूनियर बालिका वर्ग में रजनी कंपोजिट विद्यालय लोधौरा रामनगर भी व्यक्तिगत चैंपियनशिप हासिल करने में कामयाब रहीं। विजेता टीमों व प्रतिभागियों को अतिथियों ने ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। ए...