चित्रकूट, जून 3 -- चित्रकूट, संवाददाता। बरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित आईटीआई व राजकीय पॉलिटेक्निक के बीच झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। उसका शव हाईवे किनारे गड्ढे में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेजा है। कोनिया निवासी 50 वर्षीय श्यामबली कोल मंगलवार को सुबह करीब छह बजे घर से अपनी बेटी के यहां जाने के लिए साइकिल से निकला। आईटीआई व राजकीय पॉलीटेक्निक के बीच किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह चिटककर हाईवे किनारे गड्ढे में जा गिरा। जबकि उसकी साइकिल टूट गई। काफी देर बाद उसे कुछ राहगीरों ने गड्ढे में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। आसपास के लोगों को बुलाकर पुलिस ने शव की ...