प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 8 -- पुलिस लाइन में चल रही प्रयागराज जोन की अंतरजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को प्रतापगढ़ और चित्रकूट की टीमों ने अपने मैच जीत लिया। चित्रकूट की टीम ने फतेहपुर और प्रतापगढ़ ने हमीरपुर को हराया। पहला मैच प्रतापगढ़ और चित्रकूट की टीम के बीच हुआ। चित्रकूट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन बनाया। विनोद ने 29 गेंद पर 3 छक्के और 8 चौके की मदद से 64 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फतेहपुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी। चित्रकूट के कप्तान वली मोहम्मद ने 4 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट झटके। दूसरा मुकाबदला प्रतापगढ़ और हमीरपुर के बीच खेला गया। प्रतापगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 160 रन बनाए। कप्तान अशोक ने सर्वाधिक 53 रन...