चित्रकूट, जून 3 -- चित्रकूट, संवाददाता। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में शैक्षिक गुणवत्ता के स्तर में काफी सुधार हुआ है। नीति आयोग की रिपोर्ट में जिले को राष्ट्रीय स्तर पर नौवां स्थान मिला है। इस कामयाबी पर समाजसेवियों ने बीएसए बीके शर्मा को सम्मानित किया है। केन्द्र सरकार से आकांक्षी जनपद में शामिल चित्रकूट के स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता को सुधारने के लिए इधर काफी बेहतर कार्य हुआ है। नीति आयोग हर महीने निर्धारित बिंदुओं पर समीक्षा भी कर रहा है। जिले में संचालित परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए स्मार्ट कक्षाएं संचालित की गई है। सभी सुविधाओं को बेहतर किया गया है। फलस्वरुप नीति आयोग ने शैक्षिक गुणवत्ता में जिले को राष्ट्रीय स्तर पर नौवां स्थान दिया है। इस कामयाबी पर समाजसेवी वीपी पटेल, सभासद शंकर यादव, शशांक शे...