लखनऊ, जुलाई 22 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए एक नया चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे बनेगा। 15.172 किलोमीटर लम्बे इस लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 939.67 करोड़ रुपये की लागत आएगी। एक्सप्रेसवे वाराणसी-बांदा मार्ग चित्रकूट के भरतकूप के निकट से प्रारम्भ होकर राष्ट्रीय मार्ग 135 पर चित्रकूट के ही ग्राम अहमदगंज में समाप्त होगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। पत्रकारों को इस निर्णय की जानकारी देते हुए औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बताया कि एक्सप्रेसवे का निर्माण इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एवं कंस्ट्रक्शन पद्धति पर फोर लेन में होगा। बुन्देलखण्ड के प्रारम्भिक बिन्दु से चित्रकूट धाम तक एक्सप्रेसवे का निर्माण हो जाने से पर्यटन क्षेत्...