संवाददाता, अक्टूबर 18 -- यूपी के चित्रकूट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कोषागार में पिछले सात साल से चल रहे घोटाले की प्राथमिक जांच में 43.13 करोड़ के गबन की पुष्टि हुई है। इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर मुख्य कोषाधिकारी (सीटीओ) ने दो पटल सहायकों, एक एटीओ व एक पूर्व एटीओ के अलावा 93 पेंशनरों के खिलाफ कर्वी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। विभागीय लोग पेंशनरों से सांठगाठ कर उनके खातों में रुपये भेजते थे और बाद में बंदरबांट कर लेते थे। पुलिस ने कोषागार के तीन नामजद कर्मियों समेत एक दर्जन लोगों को उठाया। वहीं, शनिवार को नामजद आरोपी मास्टरमाइंड सहायक कोषागार लेखाकार (एटीओ) संदीप श्रीवास्तव पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कोषागार से जिले के करीब तीन हजार पेंशनरों को हर महीने पेंशन भेजी जाती है। कुछ महीने पहले एक महिला के पेंशन खाते में...