चित्रकूट, अक्टूबर 29 -- चित्रकूट, संवाददाता। कोषागार में हुए 43.13 करोड़ रुपये के घोटाले में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई हुई। 11 पेंशनरों और चार बिचौलियों को गिरफ्तार कर लिया गया। दिनभर चली पूछताछ के बाद देर शाम जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद इन्हें सीजेएम के सामने पेश किया गया। इसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया। जेल जाने वालों में तीन महिला पेंशनर और चार बिचौलिये भी हैं। ये बिचौलिये ही पेंशनरों से सांठगांठ कर कोषागार कर्मियों से मिलाते थे। इसके बाद अतिरिक्त पेंशन के नाम पर इनके खातों में रुपये भेजकर बंदरबांट की गई थी। ऑडिट में खेल पकड़े जाने के बाद मुख्य कोषाधिकारी ने पटल सहायक संदीप श्रीवास्तव (अब मृतक), अशोक वर्मा, एटीओ विकास सिंह सचान, रिटायर्ड एटीओ अवधेश प्रताप सिंह के अलावा 93 पेंशनरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सीओ सिटी अरविंद...