चित्रकूट, सितम्बर 14 -- चित्रकूट। धर्मनगरी चित्रकूट स्थित सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड में नेत्रदाता परिजन सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें नेत्रदान करने वाले के परिजनों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नेत्रदान को लेकर समाज में फैली गलत भ्रातियों को दूर करते हुए इस पुण्य कार्य की जानकारी भी दी गई। सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी डा बीके जैन ने कहा कि समाज में नेत्रदान को लेकर तमाम तरह की गलत भ्रांतियां फैली हुई हैं। इन भ्रांतियों को दूर कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करें और अपने घर से शुरू कर मोहल्ले और गांव तक यह महादान करवाकर पुण्य के भागीदार बनें। कार्निया विभाग के प्रमुख डॉ. गौतम सिंह परमार ने कहा कि नेत्रदान करना पुण्य का कार्य है। इसमें सबको बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। ज्यादा से ज्यादा इस मिशन को ...