बस्ती, नवम्बर 5 -- बस्ती। अयोध्या की शीतकालीन 84 कोसी परिक्रमा चित्रकुट के संतों द्वारा अयोध्या धाम की 84 कोसी परिक्रमा करने के लिए बुधवार को मखौड़ाधाम पहुंच गए। परिक्रमा समिति के प्रवक्ता गोपाल जी सोनी ने बताया कि चित्रकूट 84 कोसी परिक्रमा के अगुवा महंत गोविंद दास महाराज जानकीकुंड चित्रकूट से अपनी टोली संग आएंगे। संतों की टोली शीतकालीन परिक्रमा के लिए आज मखौड़ाधाम आ गए हैं। रात्रि विश्राम के बाद छह नवम्बर को ब्रह्ममुहूर्त में शीतकालीन अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा एक हजार की संख्या में साधु-संत मखौड़ा से परिक्रमा का शुभारंभ करेंगे। छह नवम्बर को रामरेखा पर प्रथम पड़ाव पर रात्रि विश्राम करेंगे। सात नवम्बर को द्वितीय पड़ाव दुबौलिया क्षेत्र के हनुमान बाग में रात्रि विश्राम करेंगे। आठ नवम्बर को सरजू नदी पार कर तीसरे पड़ाव श्रृंगी ऋषि आश्रम को ज...