चित्रकूट, मई 31 -- चित्रकूट। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव वर्णिका शुक्ला ने गढ़ीवा में संचालित वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कार्यरत 10 कर्मचारियों में तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिनको केन्द्र प्रभारी ने आकस्मिक अवकाश पर होना बताया। संस्था प्रभारी ने अवगत कराया कि ऊषा निषाद सुरक्षाकर्मी पांच दिन के अवकाश पर है। स्मृति शुक्ला सुरक्षाकर्मी के एसपी कार्यालय जाने की बात बताई गई। बताया कि वन स्टॉप सेंटर में पांच बालिकाओं के रहने की जगह है। प्राधिकरण सचिव को निरीक्षण दौरान संस्था में दो बालिकाएं पंजीकृत मिली। जिनमें एक बालिका बयान एवं दूसरी बालिका उम्र के सत्यापन को लेकर भेजी गई है। दौरान निरीक्षण शौचालय में साफ-सफाई उचित रूप से नहीं मिली। शौचालय में लगे सिस्टन से पानी टपक रहा था। संस्था में लगे चार कूलरों में एक खराब पाया ग...