कौशाम्बी, अक्टूबर 10 -- कोखराज थाना क्षेत्र की किशोरी का चित्रकूट के युवक ने अपने मामा के साथ मिलकर अपहरण कर लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोखराज थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी ननद पहाड़ी थाना क्षेत्र में ब्याही है। उसकी बेटी अपनी बुआ के साथ चार-पांच माह पहले चित्रकूट घूमने गई थी। इसी दौरान वहां कर्वी थाना क्षेत्र के चिल्लापर निवासी पंकज पुत्र भोंडा मिला और झांसा देकर बेटी से मोबाइल नंबर ले लिया। दोनों की बातचीत होती रही। महिला का आरोप है कि चार दिन पहले पंकज अपने मामा के साथ बाइक से आया। झांसा देकर उसने बेटी को बुलाया। उनके सबके सामने वह बेटी को बाइक पर बैठाकर भाग निकला। पुलिस ने पंकज व उसके मामा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...