चित्रकूट, जून 30 -- चित्रकूट, संवाददाता। कभी दुर्दांतों का मुफीद ठिकाना रहे यूपी-एमपी सीमा की दुर्गम पहाड़ियों व घनघोर जंगलों में एक बार फिर से नवोदित गैंग के सिर उठाने की चर्चाओं के बाद पुलिस टीमें बीहड़ में उतर पड़ी है। मानिकपुर में आधी रात के समय लोडर को लूटने के प्रयास के बाद पुलिस ने बदमाशों की टोह लेने के लिए जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया। हालांकि अभी पुलिस को किसी भी गैंग के सक्रिय होने की जानकारी नहीं मिली है। विंध्य श्रंखलाओं की दुर्गम पहाड़ियां और घनघोर जंगल यूपी-एमपी की सीमा में दोनो तरफ काफी दूरी तक फैली हुई है। यही दुर्गम इलाका करीब चार दशक तक दुर्दांत गिरोहों का मुफीद ठिकाना रहा है। डकैत गिरोह यूपी-एमपी पुलिस के लिए चुनौती साबित होते रहे है। इधर पाठा के बीहड़ से सभी दुर्दांत गिरोहों का सफाया होने के बाद लोगों को राहत मिली थी। लेक...