लखनऊ, जून 3 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा के तत्वावधान में रंगकर्मी व इप्टा के लाइफ टाइम सदस्य राजीव मिश्रा की याद में स्मरण सभा का आयोजन हुआ। सभा में उपस्थित लोगों ने राजीव मिश्रा के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर राजीव मिश्रा की पुत्री स्तुति मिश्रा और दामाद मिहिर बनर्जी उपस्थिति रहे। प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष कौशल किशोर ने उनके साथ बिताये पलो को साझा करते हुए उन्हें सहज, उदार, विरल और बड़ी प्रतिभा के धनी व्यक्ति बताया। वक्ताओं ने कहा कि उनमें कला की अद्भुत क्षमता थी। वह सिर्फ चित्रकार ही नहीं संगीत के अन्य विधाओं जैसे तबला, हारमोनियम व बांसुरी में मर्मज्ञ थे। सभी वक्ताओं ने विस्तार से उनके कृतित्व और व्यक्तिव्य पर प्रकाश डालते उन्हें याद किया। कार्यक्रम में इप्टा के राष्ट्रीय ...