आरा, दिसम्बर 15 -- आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के जयप्रकाश नारायण मुक्ताकाश मंच पर शहर व देश के समकालीन कलाकार भुवनेश्वर भास्कर की स्मृति में रविवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। चित्रकार, रंगकर्मी, कला समीक्षक, रचनाकार भुवनेश्वर भास्कर पिछले कई वर्षों से हृदय की बीमारियों से पीड़ित थे। पिछले दिनों छत पर पैर फिसल जाने से सिर में रिसाव हो गया, जिसका आपरेशन के बाद भी नहीं बच सके। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए रंगकर्मी मित्र कृष्णेंदु ने कहा कि भास्कर के शुरुआती संघर्षों के साथ कला व संस्कृति को जड़ से समझा। चित्रकार रौशन राय ने कहा कि भुवनेश्वर भास्कर में जो रचनाधर्मिता लोक कला को लेकर थी वह किसी में नहीं। सामाजिक संगठन यथार्थ के सचिव भास्कर मिश्रा ने कहा कि हम सभी ने मिलकर भोजपुर के कला जगत में एक नई शुरुआत की थी। वरिष्ठ सा...