मथुरा, नवम्बर 4 -- श्रीकृष्ण राष्ट्रीय चित्रांकन शिविर-2025 में देशभर से आए चित्रकारों ने अपनी तूलिका से श्रीकृष्ण-राधा की लीलाओं को जीवंत कर दिया। कलाकारों ने कृष्ण की 21 प्रमुख लीलाओं को चित्रित कर ब्रज संस्कृति, लोक जीवन और भक्ति की परंपरा को साकार रूप दिया। शिविर में गुजरात की अवनी पीयूष सोनी ने कृष्ण के बांसुरी वादन की लीला, मथुरा की प्रीति चौहान और अलीगढ़ की प्रो. पूनम रानी ने राधा की प्रतीक्षा का भावचित्र प्रस्तुत किया। मथुरा के कमलेश्वर रास बिहारी ने रासलीला की छटा साकार की, जबकि ग्रेटर नोएडा की कंचन प्रकाश ने बिहार की वज्जिका शैली में राधा-कृष्ण प्रेम को रंगों में ढाला। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा गीता शोध संस्थान में आयोजित तीन दिवसीय श्रीकृष्ण राष्ट्रीय चित्रांकन शिविर 2025 के समापन अवसर पर परिषद के मुख्य कार्यपा...