मुंगेर, जून 30 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। नंदलाल बसु इंस्टिट्यूट आर्ट एंड क्राफ्ट, मुंगेर और जमालपुर के संयुक्त तत्वावधान में आओ प्रतिभा दिखायें विषय पर चित्रकला निबन्ध, कार्ड मेकिंग सह चित्रकला प्रदर्शनी अप्रैल में अयोजित की गई थी। जिसका पुरस्कार वितरण समारोह रविवार 29 जून को स्थानीय स्वयंवर विवाह भवन मकससपुर मुंगेर में संपन्न कराई गई। जिसमें 300 सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ चित्रकला प्रदर्शनी व पुरस्कार वितरण समारोह के उद्घाटन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि एडिशनल चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल, जमालपुर के डा जेके प्रसाद सह अति विशिष्ट अतिथि आईटीसी सुरक्षा प्रबंधक जेएस पाण्डेय एवं इरवो जमालपुर कि प्रीति प्रसाद मैडम सह सुजाता सिंह ने संयुक्त रूप से डॉक्टर नंदलाल बसु के तैलीय चित्र पर पुष्प व...