मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मुरादाबाद। परिवर्तन दी चेंज संस्था एवं जिला गंगा समिति के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में स्वच्छ गंगा थीम विभिन्न कार्यक्रम जैसे चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गंगा शपथ दिलाकर प्रभात फेरी के साथ किया गया। विद्यालय के बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया व उसके पश्चात भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को प्रमाण-पत्र व इनाम देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डीएफओ/प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी विभाग अविनाश पांडेय, विशिष्ट अतिथि डब्ल्यूडब्ल्यूएफ से आलम व विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार शुक्ला रहे। वहीं अतिथि के तौर पर मेजर राज...