पीलीभीत, जुलाई 21 -- पीलीभीत, संवाददाता। जेसीआई पीलीभीत प्राइड की ओर से बेनहर पब्लिक स्कूल में चित्रकला एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के विषय डिजिटल इंडिया एवं सतत विकास लक्ष्य रहे। नगर के विभिन्न वर्गों से जुड़े विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता कुल 800 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से प्रस्तुत किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफियों से सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर जोन प्रेसीडेंट गौरव अरोड़ा, मेंटर जेएफजी गुरदित्त सिंह सैहमी, जोनल सेक्रेटरी सूरज बग्गा, जोन कोआर्डीनेटर शक्ति अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष नेहा पांडेय, सचिव हार्दिक भटनागर, कोषाध्यक्ष पारस अरोड़ा, ...