उरई, नवम्बर 25 -- उरई। यातायात जागरूकता माह के तहत रामश्री पब्लिक स्कूल में कला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने चित्रों और लेखन के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। इसमें करीब 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीओ यातायात अर्चना सिंह ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे अगर जागरूक होंगे तो परिवार और समाज भी सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन सिर्फ आवश्यकता नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। उन्होंने घोषणा की कि आगामी यातायात माह नवम्बर समापन समारोह, 30 नवंबर को उत्कृष्ट प्रतिभागियों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने बच्चों को सड़क सुरक्षा, हेलमेट की अनिवार्यता...