बरेली, नवम्बर 22 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ। सांस्कृतिक केंद्र के नेतृत्व में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने चित्रकला, भाषण, कविता, गीत और स्लोगन लेखन के माध्यम से नारी सम्मान और स्वाभिमान पर रचनात्मक अभिव्यक्तियां प्रस्तुत कीं। घोषित परिणामों में चित्रकला में साक्षी पटेल, भाषण में अक्षिता पाराशरी, कविता, गीत में प्रणव पाठक तथा स्लोगन लेखन में ऋतिका पटेल प्रथम स्थान पर रहीं। प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को प्रमाणपत्र व पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...