रुद्रपुर, मार्च 1 -- खटीमा। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में एंटी ड्रग कमेटी द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कमेटी के समन्वयक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का उददेश्य बच्चों में नशे के कारणों की पहचान, नशा मुक्ति के उपायों और नशे के कारण समाज पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। प्रतियोगिता में संजना ने प्रथम, शगुन ने द्वितीय एवं कार्तिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर निर्णायकों की भूमिका में निर्मल न्योलिया, महेश भट्ट एवं रत्नाकर पाण्डेय रहें। प्राचार्य प्रमोद कुमार पाण्डे ने एंटी ड्रग कमेटी की सराहना की। इस अवसर पर निर्मल न्योलिया, अनिल कुमार राठौर, महेश भट्ट, रत्नाकर पाण्डे आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...