सिद्धार्थ, मार्च 20 -- सिद्धार्थनगर। निज संवाददाताबर्डपुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूडा में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अलग-अलग विद्यालयों के प्राथमिक स्तर के 35 व जूनियर स्तर के 31 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता संपंन होने के बाद कापियों का परीक्षण कर बेस्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता संपंन होने के बाद कला अनुदेशिका संगीता कन्नौजिया व प्रावि पतीला के शिक्षामित्र तौलन राम ने मूल्यांकन किया। इस दौरान जूनियर स्तर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूड़ा के कक्षा आठवी से राजकमल गौतम प्रथम, सातवीं के सेजल गौतम द्वितीय व कंपोजिट विद्यालय रमजान नगर में आठवीं की छात्रा सुमन दीप तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि प्राथमिक स्तर पर प्रव...