फरीदाबाद, नवम्बर 16 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-21ए में आयोजित चित्रकला में दिल्ली एनसीआर के 280 बच्चों ने भाग लिया। इसमें बच्चों ने अपनी परिकल्पनाओं को रंगों और पेंसिल के माध्यम से कागज पर उकेरा। चित्रकला प्रतियोगिता के समापन पर एशियन अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. एनके पांडेय मुख्य अतिथि रहे। वहीं अनुपम पांडेय, डॉ. प्रशांत पांडेय, नेहा पांडेय और स्मृति पांडेय ने विजेता छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम के संचालक डॉ. चारु दत्ता अरोड़ा ने किया। चित्रकला तीन आयु वर्ग छह से आठ, नौ से 12 और 13 से 16 वर्ष में कराया गया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन डीएवी स्कूल सेक्टर-14 की कला अध्यापक प्रीति सेठी, डॉ. विजया बाली, तथा मानसकृति स्कूल सेक्टर 85 की अध्यापक सोनी कटारिया ने किया। छह से आठ वर्ष की श्रेणी में प्रतीश दास ने पहला, वान्...