अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- अलीगढ़ । ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल अलीगढ़ में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता जूनियर वर्ग, कक्षा 9 से 12 तक एवं सीनियर वर्ग में महाविद्यालय में अध्यनरत छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सहसंयोजक डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विपिन कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ग में अलग-अलग धनराशि प्रदान की जानी है। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री श्याम कुन्तैल ने बताया कि प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 15 सीनियर वर्ग में 15 और ओपन वर्ग में 29 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर श्री मिश्रीलाल आदर्श इंटर कॉलेज मीरपुर के दीपक कुमार, द्वितीय स्थान पर धर्म सम...