श्रीनगर, फरवरी 7 -- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में समग्र शिक्षा के अंतर्गत समावेशित दिव्यांग बच्चों एवं अभिभावकों के लिए शुक्रवार को वातावरण निर्माण शिविर व शैक्षिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर चित्रकला, गायन, निबंध सहित विभिन्न प्रतियोगिता में छात्रों ने अपना दमखम दिखाया। बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत ने सभी छात्र-छात्राओं को खेलों के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम प्रभारी मुकेश काला ने कहा कि बच्चों की समुचित शिक्षण व्यवस्था,व्यक्तित्व विकास के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर भक्तियाना की जिया, गायन प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठूड़ के लक्की, निबंध में सरस्वती विद्या मंदिर भक्तियाना के हिमांशु सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मौके पर प्रभारी प्र...