विकासनगर, मई 20 -- राजकीय इंटर कॉलेज खरोड़ा चकराता में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, आयुष्मान आरोग्य मंदिर कुनैन के तत्वावधान में योग पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। चित्रकला में कृष और योग में अंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। योग पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा सात के कृष ने पहला, कक्षा छह के कुलदीप ने दूसरा और कक्षा सात के आदित्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। योग प्रदर्शन में कक्षा आठ की अंशिका ने पहला, कक्षा छह की कमल ने दूसरा और कक्षा सात के आदित्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा दस की छात्रा निहारिका ने पहला, कक्षा ग्यारह के दिनेश ने दूसरा और कक्षा 12 के भूपेश ने तीसरा स्थान हासिल किया। निबंध में कक्षा 12 वीं के भूपेश ने पहला, कक्षा 12 वीं क...