प्रयागराज, जून 15 -- नगर केसरवानी वैश्य सभा व वैश्य महिला सभा की ओर से रविवार को केसर विद्यापीठ इंटर कॉलेज चौक में मेहंदी, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। चित्र कला प्रतियोगिता में कशिश केशरवानी को पहला, आयुषी केसरवानी को दूसरा, कार्तिकेय केसरवानी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। निबंध प्रतियोगिता में प्रियांशु केसरवानी प्रथम, प्रिया केसरवानी द्वितीय और भाव्या केसरवानी तृतीय स्थान पर रहीं। मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय संरक्षक शिव कुमार वैश्य, केसर विद्यापीठ के प्रबंधक ओपी गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष तीरथ राज गुप्ता ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी, संयोजक श्रीकांत केसरवानी, उप संयोजक अभिलाष केसरवानी,धर्मेंद्र केसरवानी विनोद केसरवानी, राजेश केसरवानी, राजेन्द्र केसरवानी,...