रिषिकेष, नवम्बर 17 -- उत्तराखंड स्तरीय युवा महोत्सव वर्ष-2025 में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में रेडियंट पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशी पांचाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसको लेकर श्री विश्वकर्मा सर्व समाज कल्याण समिति ने खुशी पांचाल को ट्रॉफी, माला और पटका पहनाकर सम्मानित किया। सोमवार को डोईवाला में श्री विश्वकर्मा सर्व समाज कल्याण समिति ने कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंड स्तरीय युवा महोत्सव वर्ष 2025 के तहत डोईवाला में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली खुशी पांचाल को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि डोईवाला क्षेत्र के बच्चों में अपार प्रतिभा छिपी है, जरूरत सिर्फ सही मार्गदर्शन और अवसर देने की है। समिति अध्यक्ष प्रेम सिंह पांचाल ने बताया कि खुशी पांचाल रेडियंट प...