कानपुर, जनवरी 27 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। एसएन सेन पीजी कॉलेज में सोमवार को चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शुभारंभ विवि के शिक्षक डॉ. सचिव गौतम, कॉलेज प्रबंध समिति के पीके मिश्रा, शुभ्रो सेन, दीपाश्री सेन, कॉलेज की प्राचार्या प्रो. सुमन व विभागाध्यक्ष प्रो. रचना निगम ने किया। इस मौके पर अंतर महाविद्यालयीय प्रकृति चित्रण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमें जज के रूप में प्रो. ज्योति अग्निहोत्री, प्रो. राजकिशोरी, प्रो. कुमुद बाला मौजूद रहीं। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रो. निशि प्रकाश, प्रो. रेखा चौबे, प्रो. अलका टंडन, प्रो. गार्गी यादव, डॉ. प्रीती सिंह आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...