गाज़ियाबाद, जुलाई 20 -- गाजियाबाद। गोविंदपुरम स्थित याया इंस्टीट्यूट में रविवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि बीके शर्मा शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बच्चे देश और समाज का का भविष्य हैं क्योंकि वे ही आने वाली पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनका विकास और उनकी शिक्षा भविष्य के समाज, अर्थव्यवस्था और राजनीति को प्रभावित करती है। इस दौरान संस्थान की निदेशक अल्पना शर्मा सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...