संभल, सितम्बर 28 -- किरन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में रविवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हनुमान गढ़ी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में किया गया। सोसाइटी अध्यक्ष डॉ. नीलम वार्ष्णेय ने बताया प्रतियोगिता दो वर्गों में कराई गई। जिसमें जूनियर वर्ग में कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों ने कार्टून व जल बचाओ की आकृति बनाई तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, जंगल मे नाचता मोर का सुंदर चित्रण किया। दर्जन भर विद्यालयों के 500 में 486 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। 14 प्रतिभागी गैर हाजिर रहे। शुभारम्भ स्कूल व्यवस्थापक सुनील कुमार,केंद्र व्यवस्थापक डॉ टीएस पाल, दिनेश ,हरनाम सिंह ने किया। इस दौरान सचिव रूबी वार्ष्णेय, एंड सौरभ वार्ष्णेय, हरीश कठेरिया ,इंदु अग्रवाल, आशा गोस्वामी, जयशंकर दुबे आदि ने सहयोग किय...