पीलीभीत, जून 25 -- समाधान विकास समिति की ओर से स्प्रिंगडेल कालेज आफ मैनेजमेंट स्टडीज में डीएलएड के विद्यार्थियों के बीच नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अनैतिक व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जागरुकता चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें राशिका भारती और अंजलि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्राचार्य डॉ.इलयास अहमद ने बताया कि नशीली दवाओं का दुरुपयोग और अनैतिक व्यापार दोनों ही देश की युवा शक्ति को गलत मार्ग पर ले जा रहे हैं। इन पर नियंत्रण पाना होगा। हर साल एक विषय के साथ नशे के सबसे गंभीर समस्याओं और उनके समाधान पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 का विषय है-बाधाओं को तोड़ना सभी के लिए रोकथाम उपचार और पुन:प्राप्ति। संदर्भ व्यक्ति लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि आज क...