पीलीभीत, सितम्बर 14 -- पीलीभीत, संवाददाता। समाधान विकास समिति की ओर से कंपोजिट स्कूल अशरफ खां में अंतरराष्ट्रीय प्राथमिक चिकित्सा दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम आयेाजित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में माहिरा, अदीबा ने प्राथमिक चिकित्सा के उद्देश्य और प्राथमिक चिकित्सा सेवाकर्ता के गुणों का वर्णन किया। छात्राओं ने पोस्टर बनाकर प्रदर्शित किए। प्रधानाध्यापिका यामिनी मिश्रा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय प्राथमिक चिकित्सा दिवस प्रत्येक वर्ष सितंबर के दूसरे शनिवार को मनाया जाता है। इस बार की थीम प्राथमिक उपचार और जलवायु परिवर्तन है। अध्यक्ष उर्मिला देवी ने बताया कि जांचों, पुकारों और देखभाल करो प्राथमिक चिकित्सा का आधार है। पीड़ा कम करें। जख्म को बढ़ाने से बचाना, अस्पताल ले जाना आदि सिद्धांत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...