पाकुड़, दिसम्बर 22 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। शहर के चापाडांगा स्थित संत डॉन बॉस्को स्कूल पाकुड़ में अंतर-विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 05 तक के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में कला के प्रति गहरी रुचि, रचनात्मकता एवं आत्मविश्वास देखने को मिला। सभी प्रतिभागियों ने पूरे जोश और लगन के साथ अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तोर पर सुप्रभो रॉय उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों की कला की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर अभ्यास, कल्पनाशीलता एवं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर दूबे ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को बच्चों के ...