बुलंदशहर, मई 19 -- खुर्जा। मंजरी क्लब की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता छात्रों में रचनात्मकता और कला प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए की गई। जिसमें एक से आठ तक के छात्रों न भाग लिया। इस चित्रकला प्रतियोगिता का विषय जल संरक्षण का महत्व रहा। जिसके ऊपर ही छात्रों ने अपने मन की कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से कागज़ पर उतारा। प्रतियोगिता में विजयी होने वाले प्रतिभागी छात्रों को रविवार को मंजरी क्लब की अध्यक्ष विनीता शरद समेत अन्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें जल संरक्षण के महत्व के विषय में बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में टीएचडीसी के जन संपर्क विभाग की प्रमुख भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...