बिजनौर, जुलाई 9 -- ओम इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेश्वरी जट में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बर्थडे कार्ड पर चित्रकारी में दिया ने प्रथम, आनिया ने द्वितीय व परीक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पत्थर पर चित्रकारी में महिमा ने प्रथम, मीत ने द्वितीय व अवनी और आयशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में दिव्यांशी प्रथम, आयुषी द्वितीय व खुशहाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शहीद देशभक्ति चित्रकला में छवि ने प्रथम, माही ने द्वितीय और परजीया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रधानाचार्य डा. सरजीत सिंह ने कहा कि चित्रकला के माध्यम से छात्रों की भावनाओं का पता चलता है। जो बात किसी से नहीं कह पाते वे चित्रकला के माध्यम से कह देते हैं। प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियो को सम्मानित किया। ...