पीलीभीत, अगस्त 6 -- पीलीभीत। समाधान आईपीटी अन्वेषिका के तत्वावधान में डॉ. प्रफुल्ल चंद्र राय जयंती पर कार्यक्रम का आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं ने पोस्टर बनाकर प्रदर्शित किए। विद्यालय की प्रधानाध्यापक यामिनी मिश्रा ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भारत के महान रसायज्ञ, उद्यमी तथा महान शिक्षक डॉ.प्रफुल्ल चंद्र रॉय केवल रसायन के प्रथम प्रवक्ता ही नहीं थे। उन्होंने भारत में रसायन उद्योग की नींव डाली। वह विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अनमता और जोया फातिमा ने बाजी मारी। समन्वयक लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि किशोर पीढ़ी को भारत और विश्व की वैज्ञानिक परंपराओं से अवगत कराने, प्रकाश रेडिएशन तथा सरल प्रयोग के माध्यम से विज्ञान के सिद्धांतों को स्पष्ट करने के अन्वेषिका के प्र...