पिथौरागढ़, अक्टूबर 10 -- पिथौरागढ़। आदर्श विद्यालय गंगोत्री गर्ब्याल जीजीआईसी में जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शुक्रवार को राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। 6 से 9 वर्ष आयु वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में अंशिका ने पहला, रितिका ने दूसरा, अक्षित सिरौला और आविजा खातून ने तीसरा स्थान हासिल किया। 10 से 16 वर्ष आयु वर्ग में तनुजा भट्ट ने पहला, सचिन कुमार ने दूसरा व सुनीता पंवार और नीताक्षी ने तीसरा स्थान हासिल किया। निर्णायक की भूमिका में हेमा भट्ट, अनीता कापडी, उमेश चंद्र पुनेठा शामिल रहे। यहां प्रधानाचार्य हंसा धामी, प्रवक्ता शहजादी गौसिया आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...