गुमला, अगस्त 2 -- गुमला। भारत विकास परिषद द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में आयोजित विद्यालय स्तरीय पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं की अंकिता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं की तृप्ति कुमारी द्वितीय और आकृति कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं।कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार सिन्हा सहित परिषद के संरक्षक निर्मल कुमार गोयल,अध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता, सचिव राकेश कुमार वर्मा, पर्यावरण संयोजक मनमोहन सिंह व सदस्य संचित कुमार सिंह उपस्थित थे। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्द्धन किया।प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...