बहराइच, अप्रैल 14 -- कैसरगंज, संवाददाता। मांटेसरी शिक्षा की अलख जगाने वाले महान शिक्षाविद एवं लोकतंत्र सेनानी आचार्य स्व. संत स्वरूप श्रीवास्तव की 24वीं पुण्यतिथि पर कंचन कॉन्वेंट स्कूल में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बच्चों में चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता के विजेता मेधावियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय प्रबंधक ने आचार्य के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे केवल एक शिक्षक नहीं, बल्कि एक संपूर्ण विचारधारा थे। उन्होंने शिक्षा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया। चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभा गौतम, अविनाश विश्वकर्मा, हर्षित कश्यप, दिव्यांश गुप्ता, मो. अफजल, लकी सोनी, अवनी सोनी, प्रतीक जायसवाल, मुबस्सिरा, शिमला यादव, अनु राजपूत, नवनीत गुप्ता, प्रभात वर्...