अलीगढ़, अक्टूबर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वच्छता पखवाड़ा 2025 एवं सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिताओं में चयनित छात्र-छात्राओं को रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज अलीगढ़ में प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार धनराशि के डमी चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पूरन सिंह, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा माध्यमिक ज्ञानेंद्र कुमार और कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप धनराशि और प्रमाण पत्र भेंट किए गए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीपक कुमार श्री मिश्रीलाल इंटर कॉलेज, मीरपुर खैर को 51,000, द्वितीय स्थान पर अर्पित कुमार धर्म समाज इंटर कॉलेज अलीगढ़ को 21,000 और तृतीय स्थान पर वंदना राजकीय कन्या इंटर कॉलेज अतरौली को 11,000 के डमी चेक प्रदान किए गए। सीनियर वर्ग में में प्रथम स्...