प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 28 -- प्रतापगढ़। संस्कार भारती की स्थानीय इकाई की ओर से आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रभु श्री राम व उनके कृतित्व विषय पर आधारित प्रतियोगिता में जिले के 18 स्कूलों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल की ओर से विजेता घोषित किए गए प्रथम तीन स्थान के मेधावियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम साक्षी विश्वकर्मा, द्वितीय सुमित सुदर्शन, तृतीय श्रेयांश सोनी, सांत्वना प्रमाण पत्र व पुरस्कार नंदिनी पाल एवं नारायण सिंह को दिया गया। कनिष्ठ वर्ग में अनुष्का पांडेय प्रथम, आर्य यादव द्वितीय, राशि सोनी व सुरक्षा तृतीय स्थान पर रहीं। सृष्टि चौबे और रुद्राक्ष विक्रम सिंह को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सुपर सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर ओम संस्कृति श्रीव...