गोंडा, जुलाई 16 -- गोंडा, संवाददाता। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर विकास खण्ड पंडरी कृपाल अंतर्गत मालती शर्मा मेमोरियल गर्ल्स इण्टर कॉलेज में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता, कौशल प्रदर्शनी व संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य अवंतिका मिश्रा ने किया संचालन शिक्षक शिव प्रकाश ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य प्रशिक्षक एवं युवा प्रेरक रजनी कान्त तिवारी और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सुशील पाण्डेय रहे। रजनी कान्त तिवारी ने कहा कि आज का युग सिर्फ डिग्री का नहीं, दक्षता का है। युवाओं को पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी एवं व्यावसायिक कौशल की ओर भी ध्यान देना चाहिए। सुशील पाण्डेय ने कहा कि समाज तभ...