बिजनौर, मई 19 -- स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हें चित्रकारों ने अपनी तूलिका से चित्रों को उकेरा और आकर्षक रंगों से सजी आकृतिया को बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनमाया। वीमार्ट की ओर से आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में चार से छह वर्ष जूनियर वर्ग में कान्हा शर्मा प्रथम,अदविक श्रीवास्तव द्वितीय, सक्षम कुमार तृतीय जबकि सात से बारह वर्ष आयु वर्ग में कनीशा प्रथम, सिमरन द्वितीय व अनाया शहजाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजकों की ओर से विजेता चित्रकारों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के प्रतिभागी कनिश, विवान,दीप, श्रीयांशु, आध्या श्रीवास्तव, आरव, दक्ष, वर्षिका, वेदांश, मानवी, कनिष्क, हैमद, मन्नत, उमेजा, चेतन, कर्त्तव्य, आकृति, पूजा, रिया, जिया, कुणाल, निकिता, अरूण आदि के चित्रों को सर...