मुरादाबाद, फरवरी 25 -- जेआरएसएम कॉन्वेंट स्कूल में मंगलवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने भाग लिया। कुछ विद्यार्थियों ने कैनवास पर प्रकृति के सौंदर्य को उकेरा,तो कुछ ने सामाजिक संदेशों को अपनी चित्रकला के माध्यम से व्यक्त किया। प्रबंधक सुरजीत यादव ने बताया कि प्रतियोगिता का विषय विद्यार्थियों में कला के प्रति रुचि पैदा करना और उनकी रचनात्मक क्षमता को विकसित करना रहा। विद्यालय के अध्यक्ष प्रकाश वीर सिंह यादव ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के रचनात्मक विकास में सहायक होती हैं। कला एक ऐसा माध्यम है,जो छात्रों को अपनी भावनाएं अभिव्यक्त करने का अवसर देता है। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में प्रधानाचार्य नरेंद्र पाल सिंह, प्रबंधक सुरजीत कुमार,उप प्रबंधक सचिन यादव,उपा...